उत्तम क्षमा पर्व के साथ दशलक्षण पर्व का शुभारंभ
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में बड़े भक्ति भाव के साथ नित्य नियम पूजन प्रक्षाल एवं शांति धारा का आयोजन किया गया। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना प्रबंध कमेटी के महामंत्री संजय जैन (नावला वाले, पारस टीएमटी) ने अवगत कराया कि आज प्रथम दिवस उत्तम क्षमा पर्व है। कुछ व्यक्तियों का क्रोध बहुत लंबे समय तक रहता है, कुछ व्यक्तियों का क्रोध थोड़ी देर के लिए रहता है। क्रोध एक विभाव है, एक तलवार है, जो मधुर संबंधों को काटता रहता है। क्रोध अग्नि की भट्टी है, पल भर का आवेश कई दिनों की शक्ति को नष्ट कर देता है एवं विवेक का दीपक बुझा देता है। क्रोध के दुष्परिणामों को जानकर हर व्यक्ति को अपने अंदर क्षमा भाव रखना चाहिए। आज का क्षमा पर्व यही कहता है कि कभी भी किसी से बदला लेने की भावना अपने अंदर नहीं लानी चाहिए। आपस में क्षमा याचना करके तुरंत भेदभाव को दूर कर देना चाहिए। नित्य नियम पूजन प्रक्षाल में विजय जैन, मनीष जैन, विपिन जैन, सतीश जैन, विप्लव जैन, अमित जैन, वैभव जैन, रोहित जैन, दिनेश जैन, अमन जैन, शशांक जैन, आशीष जैन आदि के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ