छेड़छाड़ के आरोपी को भेजा जेल
छेड़छाड़ की घटना से किशोरी को आतंकित करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छेड़छाड़ से परेशान होकर किशोरी ने जहर का सेवन कर लिया था। मामला दो वर्गों से जुड़ा होने के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ककरौली थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने जानकारी देकर बताया कि ककरौली में तीन दिन पूर्व किशोरी के साथ युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला संज्ञान में आया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अनमोल उर्फ अंशुल निवासी ककरौली के खिलाफ धारा 354, पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को ककरौली में तेवडा चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ