शहीदों के त्याग और बलिदान का नहीं भूलना चाहिए : डीएम
डीएम ने कहा बहुत ही गौरव की बात है कि आज हम सभी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है। हम सभी को जिन महापुरुषों/अमर शहीदों की वजह से आजादी मिली है उसको हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त, नगर मजिस्ट्रेट अनूप सिंह श्रीवास्तव और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
सच्चाई और साहस का झण्डा लेकर चलती हूं: डा. अंजना सिंह
मुजफ्फरनगर। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीएम की धर्मपत्नी डा. अंजना सिंह सेंगर ने कहा कि संगम तट की हूं सांसो में गंगा लेकर चलती हूं, वतन से प्यार करने का मेरा जज्बा निराला है, मैं अपने दिल की धडकन में तिरंगा लेकर चलती हूं। सैनिको की तरह हमें भी देश की सेवा के लिये समर्पित रहकर कार्य करना चाहिये।
पुलिस लाइन में एसएसपी ने किया ध्वजारोहण, दिलाई शपथ
मुजफ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी विनित जायसवाल ने पुलिस कार्यालय और पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। एसएसपी व अन्य पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रध्वज तिरंगा को सलामी दी। उन्होंने सराहनीय के कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया।
पुलिस लाइन में एसएसपी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा को पुलिस महानिदेशक के उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया। इसके अलावा एसआई विनोद कुमार को सराहनीय सेवा पदक, एसआई बाबूराम , एसआई लेखराज, डायल 112 प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबिल प्रभात चौधरी, कुलदीप कुमार, पवन राठी, विकास, होमगार्ड ओमदत्त शर्मा, मोहम्मद बिलाल, ब्रजपाल, कांस्टेबिल जयवीर सिंह, सुरेन्द्र , कांस्टेबिल चालक जितेन्द्र सिंह, जागरुक कॉलर मनोज कुमार को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, एसपी ट्रैफिक कुूलदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ