मुजफ्फरनगर पुलिस ने 3 नशा तस्कर अरेस्ट किये:तस्करों से 44640 नशे की गोलियां, 8276 कैप्सूल व 316 इंजेक्शन बरामद
मुजफ्फरनगर पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत 3 नशा तस्करों को अरेस्ट कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने लगभग 03 लाख रुपये कीमत की 44640 नशे की गोलियां, 8276 कैप्सूल व नशे करने में प्रयोग होने वाले 316 इंजेक्शन तथा 01 मोटरसाइकिल बरामद की।
अभियान के तहत 3 लाख की नशीला दवा बरामद
रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी विनीत जायसवाल ने नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया था। बताया कि सीओ फुगाना शरदचंद्र शर्मा व प्रभारी निरीक्षक थाना फुगाना सुदेश कुमार ने 29 सितंबर की रात को पुलिस ने 03 अवैध मादक पदार्थ तस्करों को फौजी मेडिकल स्टोर ग्राम खरड़ के पास से गिरफ्तार किया।
इन 3 मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार
एसपी देहात ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की पहचान उवैश पुत्र अन्सार निवासी ग्राम पिठलोकर थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी भारत मैडिकल एजेन्सी निकट तहसील कस्बा व थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर तथा मोहन पुत्र कुंवरसेन निवासी गली नंबर 07 रामलीला टीला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर एवं अर्पित मलिक पुत्र स्व. बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खरड थाना फुगाना के रूप में हुई।
तीनों तस्करों से भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद
एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से लगभग 03 लाख रुपये कीमत की 44640 नशे की गोलियां, 8276 कैप्सूल व 316 इंजेक्शन व 01 मोटरसाइकिल की गई।
मेडिकल स्टोर से बेंचा जा रहा था नशीला पदार्थ
पकड़े नशा तस्करों ने पुलिस को जानकारी दी। बताया कि मोहन बाहर से अवैध मादक पदार्थ मंगवाकर आसपास बिक्री करता था तथा अभियुक्त उवैश व अर्पित मलिक अपने-अपने मेडिकल स्टोर पर बिना बिल व डॉक्टर के पर्चे के बिना ही अधिक दामों में बेंचकर अवैध लाभ अर्जित करते थे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ