गुरुवार, 1 सितंबर 2022

मंदिर में की गई भगवान गजानन की स्थापना

मंदिर में की गई भगवान गजानन की स्थापना

मुज़फ्फरनगर। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर महर्षि कश्यप समिति बुढ़ाना द्वारा भगवान गजानन की मूर्ति मंदिर श्री दुर्गा चांदनी वाला में स्थापित की गई। जिसमें 8 दिन भजन पूजन के बाद 9 सितम्बर को शोभायात्रा के बाद विसर्जन कार्यक्रम होगा। देर शाम भगवान गजानन को ढोल-बाजे के साथ कंधे पर बैठाकर मंदिर श्री दुर्गा चांदनी वाला में स्थापित किए गए। यह कार्य पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सोनू कश्यप एवं पूर्व सभासद पवन संगल द्वारा पूजा अर्चना के बाद संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश कश्यप उर्फ नानु, अरूण कश्यप, सोनू कश्यप, संदीप कश्यप, अमित कश्यप आदि रहे।

लेबल: