लद्धावाला में दो पक्षों के बीच मारपीट व पथराव
मंगलवार देर रात शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लद्धावाला की कम्बलवाली गली में नाई की दुकान पर खड़े अलग-अलग पक्ष के कुछ युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के युवकों में विवाद बढ गया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने पर पथराव हो गया। अचानक हुए पथराव से गली में भगदड़ मच गयी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर दोनों पक्षों के युवक गलियों से होते हुए फरार हो गए। पुलिस को मौके से एक बाइक मिली। पुलिस बाइक को लेकर थाने पर आ गयी। मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने रात्रि में कई बार मौके पर पहुंचकर गश्त किया। पुलिस ने आसपास के लोगों से मामले को लेकर जानकारी की। हालांकि किसी ने पुलिस को जानकारी नहीं दी है। पुलिस दोनों पक्षों के युवकों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ