बुधवार, 14 सितंबर 2022

मुजफ्फरनगर में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल:चोरी के मामले में चल रहा था वांछित, बदमाश से अवैध हथियार बरामद

मुजफ्फरनगर पुलिस ने देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर चोर को दबोच लिया। इससे पहले पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। दबोचा गया बदमाश चोरी के एक मामले में वांछित चल रहा था। उसका साथी खते के रास्ते फरार हो गया।

जंगल में फरार बदमाश की तलाश करती पुलिस।

रोहाना से छोटा टोल जाने वाले रास्ते पर हुई मुठभेड़
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि चोरी के एक मामले में पुलिस को कुछ बदमाशों की तलाश थी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटा टोल रोहाना के आसपास कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि देर रात शहर कोतवाली पुलिस ने बताए गए स्थाना के आसपास चेकिंग अभियान चलाया।

बताया कि रात करीब 12 बजे रोहाना कलां से छोटा टोल जाने वाले रास्ते पर रजवाहे के पास स्कूटी पर दो संदिग्ध आते नजर आए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन वे नहीं रुके कुछ दूरी पर जाकर उसकी स्कूटी फिसल गई। जिसके बाद एक संदिग्ध ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे दबोचकर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जबकि उसका साथी फरार हो गया।

रोहाना कला के जंगल में बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़।

चोरी में वांछित निकला घायल बदमाश
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया बताया कि बदमाश की शिनाख्त शहर कोतवाली क्षेत्र में चोरी के एक मामले में वांछित के रूप में हुई। बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होने बताया कि दबोचा गया बदमाश शाहरूख उर्फ काला उर्फ हांडा पुत्र मौ. उमर निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ है। उन्होने बताया कि दूसरे वांछित बदमाश की तलाश की जा रही है।

अवैध हथियार और बिना नंबर की स्कूटी बरामद
पुलिस के अनुसार दबोचे बदमाश शाहरूख उर्फ काला से एक अवैध तमंचा तथा चोरी की स्कूटी बरामद की गई है। बताया कि बदमाश को रिमांड पर लेकर अन्य पूछताछ व बरामदगी की जाएगी। बताया कि फरार बदमाश लईक पुत्र अलाउददीन निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद कस्बा व थाना सरधना जनपद मेरठ है।


लेबल: