सोमवार, 26 सितंबर 2022

मेरठः आम आदमी पार्टी का कमिश्नरी पार्क में अनशन शुरू

मेरठ। सोमवार से आम आदमी पार्टी का कमिश्नरी पार्क में तीन दिन का अनशन शुरू हुआ। अनशन पर बैठे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां पंजाब से पवित्र मिट्टी से तिलक किया।
आम आदमी पार्टी के पश्चिम यूपी अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान समय में एक आम आदमी का जीना दूभर है। कहा कि भगत सिंह पूंजीवादी व्यवस्था के हमेशा खिलाफ थे। कहा था कि पूंजीवादी शोषण, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगा इलाज, उचित शिक्षा, जाति-धर्म के भेदभाव को भूलकर किसान मजदूरों के साथ-साथ तमाम सामाजिक लोगों, संगठनों और उनके परिवारों को भी अनुशासित और संगठित होकर आंदोलन करना होगा। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा जिला अध्यक्ष मेरठ अंकुश चौधरी, प्रांत महासचिव मनीष सिंह, जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर अरविंद बालियान, जिला अध्यक्ष बागपत ओमवीर सेन, चौधरी राहुल भटीपुरा, नवीन गुज्जर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सरदार गुरविंदर सिंह, ओम दत्त त्यागी, कपिल त्यागी आदि रहे।

लेबल: