गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर चोरी करने वाला अरेस्ट:मुजफ्फरनगर पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा; 1.52 लाख रुपए कैश मिले

हाईवे पर यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर सामान चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने यात्रियों के सामान से चुराए गए रुपयों में से 1.52 लाख रुपये भी बदमाशों से बरामद किये। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ने यह जानकारी दी।

हाईवे पर गाड़ी से निकाल लेते थे सामान
नई मंडी कोतवाली में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर ऐसे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया था जो हाईवे अथवा अन्य सड़कों पर यात्रियों को बैठाकर उनका सामान गाड़ी से चोरी कर लेते हैं।

उन्होंने बताया कि सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के नेतृत्व में धरपकड़ अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली सुशील कुमार के निर्देशन में चैकिंग के दौरान पचेंडा पुलिया के पास से यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर उनका सामान चोरी करने वाले 5 बदमाशों को दबोच लिया गया।

गाड़ी खराब होने का बनाते थे बहाना
एसपी सिटी ने बताया कि हाईवे अथवा किसी अन्य सड़क पर बदमाश यात्रियों को कम किराए में गंतव्य तक पहुंचाने का लालच देते थे। यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर किसी सुनसान स्थान पर गाड़ी खराब होने का बहाना बनाते थे और यात्रियों को गाड़ी से नीचे उतार देते है।

इससे पहले ईको कार की डिक्की में पहले से बैठा एक बदमाश यात्रियों का कीमती सामान और नगदी उनके बैग आदि से निकालकर लेता था। बैग काटने के बाद सामान निकालकर उसे फिर से चिपका दिया जाता था।

पुलिस ने इन बदमाशों को दबोचा
नई मंडी कोतवाली पुलिस के अनुसार, चेकिंग के दौरान विजय पुत्र विनोद, नीरज पुत्र सुभाष, शुभम पुत्र विजय, सुमन पत्नी विजय और शशि पत्नी नीरज निवासीगण बचन सिंह कालोनी गली नम्बर 4 (किराये का मकान) थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से 1 ईको गाडी और 1.52 लाख रूपये नगद बरामद किए गए।