दंगल में रोमांचक मुकाबले में बराबरी पर छूटी 5 लाख की कुश्ती
पचैंडा कलां में जनता इंटर कॉलेज के सामने कृषि फार्म के मैदान पर विशाल दंगल के आखिरी दिन 5 लाख की कुश्ती भारत केसरी भूपेंद्र पहलवान अजनाला व भारत केसरी जस्सापट्टी पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। दोनों पहलवानों के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दंगल में देर शाम तक 40 से अधिक कुश्ती हुई। जिसमें हरियाणा, पंजाब, दिल्ली व यूपी के पहलवानों से अपना दमखम दिखाया।
शनिवार को दूसरे दिन दंगल का शुभारंभ सतपुरुष बाबा फुलसंदा वाले, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, अर्जुन अवार्ड विजेता जुगमेंद्र पहलवान, सीओ अनुज चौधरी, सरदार सतपाल मान ने किया। दंगल के आयोजक अर्जुन पहलवान ने पगड़ी पहनाकर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। दंगल में कई अन्य बड़े इनाम की कुश्ती भी हुई, जिसमें दूसरी कुश्ती 3 लाख के ईनाम की बिनिया मोमीन जम्मू कश्मीर व प्रवेश पहलवान बहादुरगढ़ के बीच हुई। इस कुश्ती में प्रवेश पहलवान ने जीत हासिल की। इसके बाद 5 लाख की कुश्ती पंजाब के भारत केसरी भूपेंद्र पहलवान अजनाला व भारत केसरी जस्सापट्टी पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी। दंगल के रैफरी जितेंद्र कोच, मांगेराम पहलवान, यूसूफ पहलवान व युधिष्ठिर पहलवान रहे। संचालन नकुल चौधरी ने किया।
कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन पहलवान ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे से रागिनी कंपीटिशन में प्रियंका चौधरी व कृष्ण खटाना की टीम लोगों का मनोरंजन करेगी। 31 अक्टूबर को प्रीति चौधरी झुंझनू अपनी टीम के साथ रागिनी में भाग लेंगे। इस दौरान सुनील राणा, सरदार सुखदर्शन बेदी, अमित चौधरी प्रमुख, मोनिका चौधरी, बिजेंद्र मुखिया, उधम सिंह, बृजपाल सिंह बढेडी, देवेंद्र प्रधान, चौधरी धर्मवीर सिंह पूर्व प्रधान, हरेंद्र पचैंडा, जयवीर सिंह, सुहैल, अनुज प्रधान छछरौली, विनोद पहलवान, अमित पचैंडा, बोबी, मुलकराज, मिंटू भाटा, भानू प्रताप, कुलदीप मिस्त्री, संजय चौधरी, अजीत, बिट्टू, गुलबहार, शहजाद, वाजिद, आसिफ, शोएब, सोमपाल, यामीन, संदीप, अभिमन्यु चौधरी, दुष्यंत चौधरी, अमन रॉयल मानू, संस्कार चौधरी, सुहैल, विष्णु आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ