थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कोर्ट रोड पर दो बदमाशों ने वृद्धा से की ठगी
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कोर्ट रोड पर दो अज्ञात ठगों ने वृद्ध महिला से ठगी कर ली। ठग वृद्धाका पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में 8 हजार रुपए की नकदी व दो अंगुठी मौजूद थी। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
देहरादून निवासी कौशल्या देवी मंगलवार को अपनी रिश्तेदारी में आयी थी। वह कोर्ट रोड स्थित विधायक चंदन चौहान वाली गली से होकर गुजर रही थी। रास्ते में वृद्वा को दो युवक मिले। उन्होंने महिला को बताया कि उसके ग्रह खराब चल रहे है। वृद्वा को अपनी बातों में उलझाकर ठग वृद्धा का पर्स लेकर फरार हो गए। पर्स में 8 हजार की नकदी व दो अंगूठियां मौजूद थी। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ठगों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ