गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022

तीन नवंबर से शुरू होगा मोरना मिल का पेराई सत्र

भाकियू के द्वारा चीनी मिल के पेराई सत्र को शीघ्र चलाने को लेकर किए गए धरना प्रदर्शन व पंचायत करने की चेतावनी के बाद मिल प्रशासन दबाव में आ गया है। प्रधान प्रबंधक ने लखनऊ अधिकारियों से बातचीत कर अब तीन नवंबर को पेराई सत्र शुरू कराने की घोषणा की है। इसके अलावा गन्ने के बकाया भुगतान भी किसानों के खातों में भेजा जा रहा है।

दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल पर गत मंगलवार को भाकियू के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने शुगर मिल को शीघ्र चलाने की मांग को लेकर प्रधान प्रबंधक का घेराव किया था। बुधवार को प्रधान प्रबंधक कमल रस्तौगी ने लखनऊ में प्रबंध निदेशक व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर शुगर मिल के पेराई सत्र को शुरू कराने को तीन नवंबर निर्धारित कर दी है। इसके अलावा बीते 26 मई तक के क्रय किए गन्ने का भुगतान सात करोड रुपये किसानों के बैंक खातों में भेजा रहा है। मिल ने सत्र 2021-22 का 97 प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया जायेगा ।

लेबल: