मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022

WhatsApp डाउन, यूजर्स परेशान, मैसेजिंग ठप को लेकर कंपनी ने दिया ये बयान

ट्विटर पर Downdetector ने लिखा है कि WhatsApp को लेकर यूजर्स 3:17 AM EDT से कह रहे हैं कि ये बंद हो गया है. भारत में करीब आधे घंटे से लोग वॉट्सऐप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसको लेकर बताया कंपनी ने बताया है कि वो इस पर काम कर रहे हैं और जल्द इस परेशानी को दूर कर लिया जाएगा. 

लेबल: