बुढ़ाना: बीमार युवक ने किया आत्मदाह का ऐलान
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव लुहसाना में बुखार से पीड़ित सोनू सैनी ने गांव के मंदिर के लाउडस्पीकर से आत्मदाह करने का ऐलान कर सनसनी फैला दी। सोनू का कहना है कि उसका पूरा परिवार डेंगू से पीड़ित है। गांव में डेंगू से अधिकांश घरों में लोग पीड़ित है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
शनिवार सुबह सोनू ने गांव के मंदिर में लगे लाउडस्पीकर से ऐलान करते हुए राजनेताओं व ग्राम प्रधान पर सवाल खड़े किए हैं। उसने कहा कि गांव की नालियां साफ नहीं करवाई जा रही तथा कूड़ा भी नहीं उठाया जा रहा। इस कारण गांव में डेंगू महामारी की तरह फैल रहा है। उसका पूरा परिवार डेंगू की चपेट में गंभीर रूप से आ चुका है और गरीब होने के कारण उसके पास इलाज हेतु पैसा नहीं है। उसका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बनाया गया है। वह खुद भी डेंगू से पीड़ित है। इस लिए सोनू ने व्यथित होकर कहा कि वह शनिवार सुबह 10 बजे तहसील परिसर स्थित एसडीएम कार्यालय जाएगा। यदि उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई, तो वह वहीं पर आत्मदाह करेगा। इसके जिम्मेदार राजनेता व प्रशासन होगा।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ