शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

इकलौता और अझौता गांव में बदमाशों का धावा, पशु चोरी

दौराला थाना क्षेत्र में इन दिनों बदमाश सक्रिय हो गए हैं। गुरुवार की रात को बदमाशो ने अझौता और इकलौता गांव में धावा बोला, बदमाशो ने अझौता से रामफल और इकलौता से योगल सिंह के घरो में बंधे भैसे चोर कर लिए जबकि इकलौता निवासी वेदपाल शर्मा के मकान के ताले तोड़े जाने पर ग्रामीण जाग गया और शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। ग्रामीणों ने बताया कि सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच गई थी, लेकिन इस दौरान बदमाशो ने गांव के दूसरी ओर योगलसिंह का भैसा चोरी कर लिया। पुलिस और ग्रामीणों ने जंगलों में बदमाशो की तलाश करते हुए कांबिंग की,लेकिन सफलता नही मिली।पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर दी है


लेबल: