भड़काऊ भाषण के मामले में सात आरोपी हुए कोर्ट में पेश
30 अगस्त 2013 को शहर कोतवाली क्षेत्र के शहीद चौक पर जनसभा का आयोजन किया गया था। सभा के दौरान कई नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिए थे। इस मामले में शहर कोतवाली में पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमा, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व विधायक मौलाना जमील समेत 10 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था। इस मामले की सुनवाई सिविल जज सीनियर डिवीजन मयंक जायसवाल की कोर्ट में चल रही है। बुधवार को कोर्ट पूर्व विधायक मौलाना जमील, अधिवक्ता असद जमा, नौशाद कुरैशी, सलमान कुरैशी, मुशर्रफ कुरैशी, सुल्तान मुशीर, एहसान कुरैशी कोर्ट में पेश हुए। वहीं पूर्व गृह राज्यमंत्री सईदुज्जमा, पूर्व सांसद कादिर राणा व पूर्व नूर सलीम राणा की तरफ से हाजिरी माफी कोर्ट में पेश की गयी। मुकदमे में चार्ज को लेकर बहस हुई। आरोपियों के अधिवक्ता ने चार्ज बनाने पर आपत्ति जताई है।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ