पाकिस्तान: इमरान खान और शहबाज शरीफ की लड़ाई में आया PM मोदी का नाम, जानें क्यों?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान पर पंजाब प्रांत के वजीराबाद में हुए हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. पीटीआई नेता चौधरी फवाद चौधरी ने कहा है कि वजीराबाद की घटना को संज्ञान में नहीं लिया गया, क्योंकि देश में कानून का शासन ही नहीं है. फवाद चौधरी ने आगे कहा कि कुछ ताकतवर समूहों ने देश की राजनीतिक और न्यायिक व्यवस्था को बंधक बनाया हुआ है, इसी वजह से जब भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उन्हें समझ नहीं आता कि पाकिस्तान में किस से बात की जाए, तो कोई जवाब नहीं दिया जाता है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब में इमरान खान की रैली के दौरान फायरिंग हुई थी, जिसमें खुद पीटीआई अध्यक्ष भी गोली लगने से घायल हो गए थे. इमरान खान पर फायरिंग करने वाले आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी ने कहा था कि वह इमरान खान को मारने के लिए ही आया था और गोलियां चलाई थी.
इमरान खान पर हमले के बाद पीटीआई ने शहबाज शरीफ सरकार को घेरना शुरू कर दिया. देशभर में पीटीआई कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन भी किया. इस मामले में पुलिस एफआईआर में हो रही देरी को लेकर भी पीटीआई पार्टी लगातार अपना विरोध जता रही थी.
وزیر آباد سانحہ کا پرچہ درج نہیں ہو سکا کیونکہ ملک میں Rule of Law نہیں طاقتور گروہ ملک کے سیاسی اور عدالتی نظام کو یرغمال بنائے ہوئے ہے اس لئے جب نریندر مودی پاکستان کیلئے کہتا ہے کہ ہمیں سمجھ نہیں آتی بات کس سے کرنی ہے تو ہمارے پاس کوئ جواب نہیں ہوتا
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 8, 2022
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज
इमरान खान पर हमले के मामले में पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह केस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया है. हालांकि, इमरान खान की पार्टी ने इस एफआईआर को सिरे से खारिज कर दिया है. पीटीआई नेताओं ने इस एफआईआर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश और कानून के नाम पर किया गया मजाक बताया है.
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि अगर इस एफआईआर में इमरान खान के बताए तीन आरोपियों के नाम नहीं हैं तो यह महज कागज के एक टुकड़े के अलावा कुछ नहीं है. फवाद चौधरी ने कहा कि पीटीआई इस एफआईआर को तभी मानेगी, जब इसमें हमले में शामिल तीन उच्च अधिकारियों का नाम दर्ज होगा.
इमरान खान पर फायरिंग मामले में वजीराबाद के सिटी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर में मुख्य शिकायतकर्ता दारोगा आमिर शहजाद को बनाया गया है. एफआईआर में मुख्य आरोपी नवीद का नाम दर्ज है. एफआईआर में आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश समेत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.
जियो न्यूज के अनुसार, एफआईआर में इमरान खान अन्य पीटीआई नेताओं संग अल्लाहवाला चौक से वजीराबाद की ओर आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान जिस कंटेनर पर इमरान खान समेत सभी नेता मौजूद थे, वहां से हमलावर ने सीधी गोली चलानी शुरू कर दी.
एफआईआर में बताया गया कि इस हमले में इमरान खान समेत 12 लोग घायल हो गए, जिनमें मुहम्मद अहमद छत्ता और हमजा अल्ताफ भी शामिल हैं. वहीं एफआईआर में बताया गया कि मौके पर मौजूद एक कार्यकर्ता हसन इब्तीसम ने शूटर को पकड़ने की कोशिश की. उसी के वजह से हमलावर और गोलियां नहीं चला पाया.
पंजाब पुलिस का कहना है कि एफआईआर कॉपी को सील है, जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में कॉपी जमा होने के बाद एफआईआर की सभी जानकारी को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ