बुधवार, 21 दिसंबर 2022

साक्षात्कार के बाद 27 विद्याथियों का अंतिम रूप से चयन

राम ग्रुप ऑफ कॉलेज में नोएडा की प्रतिष्ठित कम्पनी स्मार्ट ब्रेन्स इंजीनियर्स एण्ड टैक्नोलॉजिस्ट नोएडा ने कम्प्यूटर एप्लीकेशन व बीएससी संकाय के विद्यार्थियों को चयन के लिए आंमत्रित किया।

बुधवार को कम्पनी प्रतिनिधि बिनीत कुमार एचआर मैनेजर, स्मार्ट ब्रेन्स इंजीनियर्स एण्ड टैक्नोलॉजिस्ट ने पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियों को कम्पनी के बारे में जानकारी दी। प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण में संचार कौशल परीक्षा व द्वितीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार रहा। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में 164 छात्र-छात्राऐं सम्मिलित हुए। जिसमे से 85 छात्र-छात्राऐं द्वितीय चरण के लिए चयनित हुए। साक्षात्कार के बाद 27 विद्याथियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। छात्रों को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी । निदेशक डा. आलोक गुप्ता ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। एचआर मैनेजर व सतेन्द्र बंसल सीनियर एचआर मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आषीष चौहान, व्योम शर्मा, आषीष सिंह, विकसित कुमार व राहुल पुण्डीर आदि उपस्थित रहें।

लेबल: