रविवार, 4 दिसंबर 2022

युवती का तमंचे के साथ वीडियो सोशल साइ्टस पर वायरल

युवती का तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवती को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से युवती को जमानत मिल गयी है।

युवकों का सोशल मीडिया पर अवैध असलाहों के साथ फोटो वायरल होते रहे है। इस बार एक युवती का अवैध असलाह के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो को एक व्यक्ति ट्वीटर पर डालते हुए ट्वीट किया। युवती के अवैध तमंचे के साथ बनाए गए वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया। थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि वीडियो को देखकर कार्रवाई करते हुए नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव मेघाखेडी निवासी वासू पुत्री जितेन्द्र को तमंचे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती ने अवैध तमंचे के साथ वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा में युवती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। हालांकि कोर्ट ने नरमी बरतते हुए युवती को जमानत दे दी है।

लेबल: