शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022

मुजफ्फरनगर में बीएसएनएल की पाइप चोरी करते दो पकड़े गए:बीएसएनल कर्मियों ने दोनों को पुलिस ने सौंपा, आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद

मुजफ्फरनगर में लोहे के पाइप चोरी करते हुए 2 लोगों को बीएसएनएल के कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। इसकी बाद बीएसएनएल के कर्मचारियों ने दोनों को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

बीएसएनएल नई मंडी के जीटीओ उदय प्रताप पाल ने बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड शहर के विभिन्न भागों में ऑप्टिकल फाइबर की लाइन बिछाई जा रही है। फिलहाल थाना सिविल लाइन क्षेत्र के भोपा पुल पर काम चल रहा है। वहां पर विभाग के लोहे के पाइप पड़े हुए हैं। जानकारी मिली थी कि 2 अज्ञात लोग लोहे के पाइप चुराने का प्रयास कर रहे हैं। जिस पर उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा तो 2 लोगों को लोहे के पाइप चुराते दबोच लिया।

आरोपियों के कब्जे से लोहे की पाइप बरामद
पुलिस के अनुसार आरोपी सोनू निवासी गांव चांदपुर थाना शाहपुर और प्रमोद निवासी गांव अजोला थाना दौराला जनपद मेरठ के हैं। दोनों से चुराए गए लोहे के पाइप भी बरामद कर ली गई है। पुलिस दोनों का चालान कर रही है।