निकाय चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा अकेले लड़ेगी चुनाव : सत्यप्रकाश
निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने लगी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बसपा इस बार निकाय चुनाव में ताल ठोक रही है। गुरुवार को महावीर चौक स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित मंडल कोर्डिनेटर सत्यप्रकाश ने बसपा के अकेले निकाय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
बसपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा नेता सत्यप्रकाश ने कहा कि बसपा का उत्तर प्रदेश मे व्यापक जनाधार है। पिछले चुनावों मे बसपा को एक करोड़ 66 लाख मत प्राप्त हुए थे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बसपा अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। चेयरमैन पद के अलावा पार्षद अथवा सभासद के अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा पार्टी की जिला कमेटी द्वारा की जाएगी। एक सवाल के जवाब में खतौली उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दलित वोटों में सेंध लगाने के लिए चन्द्रशेखर का काई वजूद नहीं है। जब चुनाव में बसपा खड़ी होती है तो दलित मत स्वतः ही पार्टी को सपोर्ट करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खतौली में भाजपा नेता विक्रम सैनी ने दलितों के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की, जिसका परिणाम सबके सामने है। इसमें चंद्रशेखर का कोई रोल नहीं है। दलित समाज बसपा के साथ हमेशा से है और रहेगा।
इस दौरान काजी अथहर ने अपने समर्थकों के साथ बसपा ज्वाइन कर ली। इस अवसर पर जीत सिंह बौध, जिला अध्यक्ष सतीश गौतम, चांद सिंह कश्यप, नरेंद्र कुमार, श्रीपाल गौतम, पूर्व मंत्री प्रेमचन्द गौतम, चांदसिंह कश्यप, रजनीश कुमार, सतीश कुमार रवि व इंतजार राणा आदि उपस्थित रहे।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ