बुधवार, 14 दिसंबर 2022

मेघालय के चार विधायक भाजपा में शामिल, चुनाव से पहले टीएमसी को भी लगा झटका

सार
मेघालय में NPP के दो और तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
विस्तार
मेघालय में चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और एनपीपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दोनों पार्टी के कुल तीन विधायक भाजपा में शामिल हो गए। इसके अलावा एक निर्दलीय विधायक भी भाजपा ज्वॉइन कर ली है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चारों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिन विधायकों ने भाजपा का दामन थामा है उनमें एनपीपी के बेनेडिक्ट मारक और फैरलीन संगमा तथा टीएमसी के विधायक हिमालय मुक्तन शांगप्लियांग शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक सैमुएल संगमा ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। बता दें कि तीनों विधायक 28 नवंबर को ही विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह से राज्य सचिवालय में मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।बता दें कि तीनों विधायक 28 नवंबर को ही विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह से राज्य सचिवालय में मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया था।