सोमवार, 5 दिसंबर 2022

Gujarat Exit Poll Live: गुजरात में बीजेपी के वापसी के संकेत, आजतक एग्जिट पोल में जानिए

Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं. यहां बीजेपी की वापसी के संकेत मिलने लगे हैं.यहां कांग्रेस भी टक्कर देते दिख रही है. आज तक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) के एग्जिट पोल में गुजरात के सबसे सटीक चुनावी आंकड़े आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी का भी गांवों से लेकर शहरों तक वोट देखने को मिल रहा है. गुजरात में सोमवार को दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान हो गया है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ रहे हैं. राज्य में दोनों चरणों में 182 सीटों पर मतदान हुआ है. यहां 27 साल से बीजेपी की सरकार है. 

गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुआ था. जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर आज वोटिंग हुई. गुजरात में 33 जिले हैं. पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और राज्य के दक्षिणी हिस्सों के 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी. करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. पहले चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा 36 अन्य राजनीतिक दलों ने उम्मीदवार उतारे थे. कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. इनमें 339 निर्दलीय शामिल हैं. सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही हैं. जबकि AAP के 88 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सूरत पूर्व सीट से AAP के प्रत्याशी ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली थी. अन्य पार्टियों में बसपा ने 57, बीटीपी ने 14 और माकपा ने चार उम्मीदवार उतारे हैं. 

दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग...

दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. दोपहर 5 बजे तक 58.70 प्रतिशत वोटिंग हो गई थी. फाइनल आंकड़े आना बाकी है. 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इनमें भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) शामिल है. 285 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. भाजपा और AAP सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने 12 और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 44 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिन 93 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ, वे अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर जिलों में हैं. 

पहले चरण में बीजेपी ने 48 सीटें जीती थीं

पहले चरण में जिन 89 सीटों पर वोटिंग हुई थी, वहां 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 48 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 40 सीटें जीती थीं, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार का कब्जा था. 2017 के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी ने इन 93 सीटों में से 51 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 39 और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में तीन सीटें गईं थीं. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. मध्य गुजरात में भाजपा ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं. 

पहले चरण में ये वीआईपी सीटें थीं

AAP के सीएम फेस ईसूदान गढ़वी सौराष्ट्र क्षेत्र के द्वारका जिले की खंभालिया सीट से मैदान में हैं. AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत के कटारगाम से उम्मीदवार हैं. जामनगर (उत्तर) से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सूरत की अन्य सीटों से गृह मंत्री हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी और भावनगर (ग्रामीण) से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी का नाम शामिल है. गुजरात AAP के महासचिव मनोज सोरठिया करंज से, पाटीदार समाज के नेता अल्पेश कथीरिया सूरत के वराछा रोड से उम्मीदवार हैं. सौराष्ट्र इलाके में ललित कगथारा, ललित वसोया, रुत्विक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा जैसे सिटिंग कांग्रेसी विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. सात बार के विधायक और दिग्गज आदिवासी नेता छोटू वसावा भरूच के झगड़िया से चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरे चरण में ये हैं चर्चित सीट

दूसरे चरण में कई चर्चित सीट हैं. इनमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की वीरमगाम सीट (दोनों सीटें अहमदाबाद जिले में), अल्पेश ठाकोर की गांधीनगर दक्षिण, दलित नेता कांग्रेस के जिग्नेश मेवानी की वडगाम (बनासकांठा जिला), विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा की जेतपुर (छोटा उदेपुर) सीट चर्चा में है. इसके अलावा, बीजेपी से बागी मधु श्रीवास्तव वाघोडिया (वडोदरा जिले) से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.

पिछली बार क्या रहे थे नतीजे? 

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी में खत्म हो रहा है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने गुजरात विधानसभा की 182 में से 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं. चुनाव के बाद बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. हालांकि, सितंबर 2021 में रूपाणी की जगह भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया था. गुजरात में 2017 में 9 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच वोटिंग हुई थी. 18 दिसंबर को नतीजे आए थे. गुजरात विधानसभा में बहुमत के लिए 92 सीटें जरूरी है.

लेबल: