मंगलवार, 24 जनवरी 2023

मुजफ्फरनगर में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार:33 साल से चल रहा था फरार, 1985 में रोडवेज बस में यात्रियों से लूटपाट का है आरोप

मुजफ्फरनगर की थाना खतौली पुलिस ने लूट के मामले में 33 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपया के इनामी बदमाश को दबोच लिया। बदमाश पर 1985 में रोडवेज बस में अपने साथियों के साथ मिलकर लूट करने का आरोप है।

सीओ खतौली डॉक्टर रविशंकर सिंह ने बताया कि जनपद के थाना खतौली पुलिस ने डकैती के मुकदमा में 33 वर्षों से वांछित व 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार करते हुए उसे अवैध हथियार बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि इस बदमाश पर 1985 में रोडवेज बस में लूट करने का आरोप है, जो आज पकड़ा गया है। संयोग यह रहा कि इन तीन दशक के बाद यह लुटेरा बदमाश खतौली पुलिस के हाथ ही चढ़ा। बताएगी बदमाश को मेरठ रोड पर ब्लाक से आगे से गिरफ्तार किया गया।

जमानत पर आकर हो गया था फरार
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि 27 अक्टूबर 1985 को वादी राजकुमार पुत्र प्रभु (बस परिचालक) द्वारा थाना खतौली पर लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया था कि थाना खतौली क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बुलन्दशहर डिपो की रोडवेज बस की सवारियो के साथ लूट की घटना अंजाम दी गई है।

तहरीर के आधार पर थाना खतौली पर धारा 395, 397 और 412 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा अपराध संख्या 312/1985 पंजीकृत किया गया था। आज इस तीन दशक से ज्यादा समय से लंबित मुकदमे का सफल खुलासा करते हुए बदमाश करतार पुत्र कर्मसिंह निवासी दक्षिणी पट्टी थाना दौराला मेरठ को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।

वापस न लौटने पर घोषित हुआ था इनाम
अभियुक्त इस मुकदमे में न्यायालय से जमानत पर बाहर आया हुआ था तथा न्यायालय की आदेशिकाओं का लगातार उल्लंघन करते हुए समय पर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। अभियुक्त करतार को न्यायालय द्वारा मफरुर घोषित कर गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम रखा गया था।