मंगलवार, 24 जनवरी 2023

पठान की रिलीज से पहले ट्रेंड हुआ Don 3, क्या शाहरुख करेंगे डबल धमाल?

फरहान अख्तर ने अपने प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटेरटेनमेंट के बैनर तले शाहरुख खान की डॉन और डॉन 2 बनी थी. लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि फरहान और शाहरुख मिलकर डॉन 3 लाने वाले हैं. इस बीच खबर आई है कि फरहान एक नई फिल्म का ऐलान करने जा रहे हैं.

लेबल: