आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन:
मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की है कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मुफ्त बिजली देने का वादा किया था, लेकिन बिजली की दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया गया, इस तरह भाजपा ने किसानों से वादा खिलाफी की है।
मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अकील राणा के नेतृत्व में आज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित प्रशासन को ज्ञापन देकर बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपने घोषणापत्र पत्र में जनता और किसानों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता को सस्ती और किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
बिजली की दरें कम करना तो दूर सरकार ने बिजली की दरों में 23 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव दे दिया। 30 प्रतिशत कोयले का उत्पादन बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं। इस तरह सरकार ने जनता और किसानों से वादा खिलाफी की है। जिला प्रभारी अकील राणा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की अपील है कि जनता और किसानों को सस्ती और मुफ्त बिजली दी जाए। इन्ही मांगों को लेकर लखनऊ में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नही दिया। मांगे अगर पूरी नही की गई तो आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से आन्दोलन करेगी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ