शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023

उत्तर कोरिया ने परमाणु पलटवार की दिखाई ताकत, चार क्रूज मिसाइलों का किया सफल परीक्षण

मिसाइल परीक्षण- India TV Hindi
Image Source : फाइल मिसाइल परीक्षण

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को चार क्रूज मिसाइलों का सफल परीक्षण किया है। इन मिसाइलों को परमाणु काउंटर अटैक में सक्षम बताया जा रहा है। उत्तर कोरिया परमाणु काउंटर अटैक में अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक अभ्यास के दौरान इन चारों मिसाइलों का परीक्षण किया है। 

जानकारी के मुताबिक एक ड्रिल के दौरान कोरियाई पीपुल्स आर्मी ने अपने परीक्षण सत्र में इन मिसाइलों को शामिल किया। इन्हें कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट से दूर समुद्र की ओर उत्तरी हेमयोंग प्रांत के किम चाक शहर के क्षेत्र में दागा गया। इन मिसाइलों को हवासल-2 नाम दिया गया है। यह जानकारी उत्तर कोरिया की समाचर एजेंसी केसीएनए की तरफ से दी गई है।