पुरकाजी विधायक ने सदन में कई मामले उठाए
पुरकाजी सीट से लोकदल विधायक अनिल कुमार ने प्रदेश विधानसभा में दो अप्रैल 18 में एससी समाज के युवकों के खिलाफ दर्ज मुकदमें वापिस लेने समेत क्षेत्र के कई प्रमुख मुददे रखे। राज्यपाल अभिभाषण के बाद अपने विचार रखते हुए विधायक अनिल कुमार ने विधानसभा में मांग रखी कि एससी एसटी अधिनियम में शिथिलता के विरोध में दो अप्रैल 2018 में एससी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। पुलिस की गोली से कई लोग मारे गए थे। वही सैकड़ों की संख्या में एससी समाज के युवकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए थे। विधायक अनिल कुमार ने सरकार से उक्त मुकदमें वापिस लेने की पुरजोर मांग रखी। विधायक ने गन्ना मूल्य बढाने, पुरकाजी को तहसील बनाने आदि के साथ ही एनएच 58 के पास बरला के पंद्रह किमी रजबाहे पर किसानों के गन्ने लाने ले जाने के लिए पटरी की मांग रखी। विधायक ने शेरपुर सदर संपर्क मार्ग की खस्ता हालत के साथ ही पचेंडा रोड़ के फोरलेन चौडीकरण आदि मामले उठाए।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ