मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

हाइवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चाचा भतीजे की मौत

बुढ़ाना। मेरठ-करनाल हाईवे पर हुए सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के दोनों शव अपने गांव मंदवाड़ा में ले गए।

बुढ़ाना कोतवाली के गांव मंदवाड़ा निवासी 60 वर्षीय इस्राइल पुत्र जमात अली अपने भतीजे 30 वर्षीय अल्ताफ पुत्र वकील के साथ बाइक पर सवार होकर गांव जौला जा रहा था। ग्रामीणों के अनुसार दोनों गांव जौला से किसी ग्रामीण से अपने पैसे लेने जा रहे थे। गांव गढ़ी सखावतपुर व सराय के बीच मेरठ-करनाल हाईवे पर उनकी बाइक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिसमें दोनों चाचा-भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए और बिना पुलिस कार्रवाई के दोनों शवों को अपने गांव मंदवाड़ा ले गए। चाचा-भतीजे की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है।

लेबल: