मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार ने महिला से चेन लूटी:CCTV फुटेज से आरोपी पकड़ा गया, बेटी के साथ बाजार से लौट रही थी महिला
मुजफ्फरनगर में रविवार को बेटी के साथ स्कूटी पर सवार होकर बाजार से लौट रही महिला के गले से एक बदमाश ने सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बदमाश को दबोच लिया। जिससे लूटी गई चेन बरामद हो गई है। पुलिस आरोपी का चालान कर रही है।
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी का है। अभिषेक ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी माता, उसकी बहन शिखा गौतम के साथ एक्टिवा पर सवार होकर बाजार गई थीं। बाजार में खरीदारी कर पंजाब नेशनल बैंक होते हुए जब वह वापस घर की ओर आ रही थीं तो सहारनपुर बस अड्डे के समीप अज्ञात बाइक सवार ने स्कूटी पर पीछे बैठी उनकी माता के गले से चेन झपट ली और फरार हो गया।
घटना की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करते हुए उसे दबोच लिया गया। सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि दबोचा गया आरोपी कुलदीप पुत्र बीरबल निवासी गांव मंडावर जिला बिजनौर है। सीओ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी से लूटी गई सोने की चेन और घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद हो गई है।
<< मुख्यपृष्ठ