पालिका ने बनाए 43 वेडिंग और 25 नॉन वेडिंग जोन
नगर पालिका के द्वारा करीब 43 वेडिंग जोन बनाए गए है। इन वेडिंग जोन में फूल, फल, सब्जी आदि सामान बेचने वाले विक्रताओं की व्यवस्था की गई है। शहरी क्षेत्र में नगर पालिका के द्वारा अंसारी रोड टू रूडकी रोड, बालाजी मंदिर रोड, भोपा रोड गऊशाला रोड, फैन्ड्रस कालोनी रोड, गांधी कालोनी मैन रोड पचेंडा रोड, गांधी कालोनी मैन रोड टू सरवट फाटक, गांधी नगर मैन रोड, हनुमान चौक टू असंारी रोड, कच्ची सड़क, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक आदि स्थानों पर वेडिंग जोन बनाया गया है। अधिकांश विक्रेता वेडिंग जोन में न खडे होकर सड़क पर रेहडा और ठेला आदि लगाकर सामान बेचते है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ नगर पालिका कार्रवाई करने जा रही है। नगर पालिका के आदर्श कालोनी, भोपा रोड, झांसी रानी, प्रकाश चौक से महावीर चौक, रामलीला रोड, वकील रोड, विश्वकर्मा चौक समेत 25 नॉन वेडिंग जोन चिन्हित किए गए है। ईओ हेमराज सिंह का कहना है कि नॉन वेडिंग जोन में खडे होकर सामान बेचने पर चालान और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ