शनिवार, 25 मार्च 2023

प्रार्थना पत्र का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें : डीआईजी

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर रेंज के डीआईजी अजय साहनी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन और एसएसपी कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। कार्यालयों और शाखाओं के रजिस्टरों व शस्त्रागार में रखे शस्त्रों की अच्छी देखभाल के निर्देश दिए।
Trending Videos

सुबह सहारनपुर से पुलिस लाइन पहुंचे डीआईजी को पुलिस लाइन में गार्द सलामी दी गई। उन्होंने संचालित मेस का निरीक्षण कर प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण भोजन देने को कहा। बैरकों में रहने वाले पुलिसकर्मियों की समस्या जानी।

मोटर परिवहन शाखा के रजिस्टर, पुलिस कैफे, इंटरनेट कनेक्टिविटी को देखा। 
बाद में पुलिस कार्यालय में प्रतिदिन आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी की।

प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, आईजीआरएस, जन शिकायत प्रकोष्ठ, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात की पेशी सहित सभी शाखाओं का निरीक्षण कर रजिस्टरों को अच्छी प्रकार से रखने के निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी यातायात कुलदीप सिंह मौजूद रहे।

डीआईजी ने किया मंसूरपुर थाने का निरीक्षण
मंसूरपुर। डीआईजी अजय साहनी और एसएसपी संजीव सुमन तथा अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मंसूरपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने माल खाना, थाना परिसर की साफ सफाई, आगंतुक रजिस्टर, अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लंबित विवेचना को जल्द निपटाने के निर्देश दिए।