गुरुवार, 16 मार्च 2023

पर्चा निरस्त होने पर किया हंगामा

किसान सेवा सहकारी समिति बुढ़ाना में भसाना के धर्मवीर का नामांकन पत्र निरस्त होने के विरोध में गठबंधन नेताओं ने हंगामा किया। उन्होंने सत्ता के दवाब में नामांकन पत्र निरस्त करने का आरोप लगाया।

मंगलवार को भसाना गांव से संचालक पद पर धर्मवीर और शशिकांत ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची चस्पा की गई। धर्मवीर के नामांकन पत्र में प्रस्तावक का क्रमांक मतदाता सूची में सही न होने का हवाला देकर नामांकन निरस्त कर दिया। जिसकी सूचना पर धर्मवीर सपा नेता सुबोध त्यागी व अन्य गठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ सहकारी समिति पहुंचे। उस वक्त चुनाव अधिकारी अवनीश बालियान वहां से जा चुके थे। धर्मवीर ने बताया कि वह अनुसूचित जाति से हैं। दोपहर 3 से 5 बजे तक वैध नामांकन का प्रदर्शन किया जाना था। लेकिन चुनाव अधिकारी समय से पहले ही समिति से चले गए। आरोप है कि गलत तरीके से नामांकन निरस्त हुआ है। अन्याय के खिलाफ वह इस लड़ाई को हर स्तर से लड़ेंगे। धर्मवीर ने चुनाव अधिकारी की अनुपस्थिति में समिति सचिव रवि बालियान को लिखित में शिकायत भी की। इसके अलावा बुढ़ाना से सय्यद बाबर का नामांकन भी निरस्त किया गया। चुनाव अधिकारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

चार संचालन निर्विरोध बने-

बुढ़ाना किसान सेवा सहकारी समिति पर मंगलवार को 9 संचालक पदों के लिए 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। जिनमें 2 निरस्त कर दिए गए। जिसके बाद गांव चंधेड़ी से बिलेन्द्र, जौला से जरीफन, सठेड़ी से रजनीश व भसाना से शशिकांत संचालक पद पर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

लेबल: