बुधवार, 15 मार्च 2023

महिलाओं को आगे बढ़ने और चुप्पी तोड़ने का संदेश दिया

जिलाधिकारी महोदय के दिशा निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत ओरिएंटेशन, संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सभागार में कराया गया। कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं भ्रुण हत्या अपराध आदि की विस्तार से चर्चा के साथ ही विभिन्न कानून एवं योजनाओं को विस्तार से बताया गया।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार द्वारा कन्या भू्रण हत्या एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए महिलाओं को संबोधित किया गया। इस अवसर पर जिले पर कार्यरत आशा एवं आंगनवाड़ियों को सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी डॉक्टर विपिन द्वारा पीसी, पीएनडीटी एक्ट के बारे में महिलाओं को जानकारी दी गई। डॉक्टर लोकेश गुप्ता द्वारा बेटियों को सशक्त करने हेतु बालिकाओं की पढ़ाई पर ज़ोर दिया गया जिससे बेटियां सशक्त हो सके। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अन्नप्राशन, गोद भराई एवं मॉडलों की आकृति द्वारा बालिकाओं के पोषण को ध्यान में रखते हुए स्टॉल लगायी गई। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ज्योति प्रजापति के द्वारा कौशल विकास मिशन के अंतर्गत महिलाओं को सर्टिफि़केट प्रदान किए गए। बीना शर्मा द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने एवं चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो की बात पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर राजीव निगम, विपिन कुमार, डॉक्टर लोकेश गुप्ता, डॉक्टर गीतांजलि वर्मा, सतीश चंद्र गौतम जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजेश कुमार जिला कार्यक्रम अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला, ज्योति प्रजापति, रेणु महिला थाना अध्यक्ष, डॉक्टर राजेश कुमारी, मनोज कुमार, होती लाल, मौलाना हम्द मुस्लिम धर्मगुरूओं, ऊषा रानी, रश्मि मिश्रा, शालू सैनी, पूजा आदि शामिल रहे।

लेबल: