अमृतपाल सिंह के मामले में अब तक जो पता है और वो अनसुलझे सवाल
पंजाब पुलिस लगातार चार दिन से वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश में लगी है. अब तक अमृतपाल सिंह के ख़िलाफ़ छह एफ़आईआर दर्ज किए गए हैं
सोमवार को पंजाब पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक (हेडक्वॉर्टर) सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ भेजा गया है जबकि एक अन्य हरजीत सिंह भी गिरफ़्तार किए जाने के बाद असम भेजे गए हैं.
पर इन लोगों को पंजाब से इतनी दूर असम क्यों भेजा गया, इस पर किसी भी अधिकारी ने सीधे-सीधे तो कुछ नहीं कहा, लेकिन असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कई बार एक राज्य में गिरफ़्तार शख़्स को दूसरे राज्य की जेल में भेजा जाता है.
हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, "असम में भी एक समय गिरफ़्तारी की गई थी तो हमने सुरक्षा कारणों से उन लोगों को बिहार के भागलपुर जेल में भेजा था. शायद पंजाब पुलिस के मन में है कि वो थोड़े दिन असम में रहें, ये दोनों राज्यों की पुलिस के बीच सहयोग का मामला है."
वहीं सुखचैन सिंह गिल ने बताया, "पांचों अभियुक्तों पर रासुका लगाया गया है. क़ानून के मुताबिक़ पुलिस अभियुक्त को दूसरे राज्य की जेल में भेज सकती है."
<< मुख्यपृष्ठ