"मेरे पास संतरा बर्फी है, सावजी मसाला है..." थूकने से रोकने के लिए दीवार फिल्म के पोस्टर का ऐसे किया इस्तेमाल

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने के लिए नागपुर महानगरपालिका ने अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म के डायलॉग का बखूबी इस्तेमाल किया है। नागपुर में 20 और 21 मार्च को G-20 के अंतर्गत C-20 की बैठक होने जा रही है, जिसके लिए नागपुर पूरी तरीके से सज कर तैयार हो गया है। पूरे नागपुर की दीवारों पर काफी ज्यादा सजावट की गई है। लोग इन सजावट को गंदा न करें, इसलिए नागपुर महानगरपालिका का एक पोस्टर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, नागपुर महानगरपालिका का यह पोस्टर लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्ट किया गया है।
Related Stories
"दीवार पर मत थूकना"
नागपुर महानगर पालिका ने अपनी इस पोस्ट में दीवार फिल्म का डायलॉग लिखकर लोगों को जागरुक करने की कोशिश की है। महानगर पालिका ने फिल्म दीवार में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बीच फिल्माया गया डायलॉग अपने पोस्ट में लिखा है।
इस पोस्टर में लिखा है, "मेरे पास नागपुर की संतरा बर्फी है, सावजी मसाला है, तर्री पोहा है, तुम्हारे पास क्या है ?" जिसके जवाब में लिखा गया- "मेरे मुंह में खर्रा है।" इसके बाद पोस्टर में अनूठे अंदाज में नागपुर महानगर पालिका ने लिखा,"दीवार पर मत थूकना।"
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर जुर्माना
इस पोस्टर को शेयर करते हुए नागपुर महानगर पालिका ने लिखा, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना एक अच्छा व्यवहार नहीं है, इसलिए ऐसा करने से बचें। अगर आप थूकते हुए पकड़े गए तो नागपुर महानगर पालिका 200 रुपये वसूलेगा।"
<< मुख्यपृष्ठ