विक्की त्यागी के दोनों बेटों समेत चार पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज,
सार
मुजफ्फरनगर के चर्चित अपराधी रहे विक्की त्यागी के दोनों बेटों समेत चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कर दिया है। चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने विक्की के बेटे रक्षित और अर्पित त्यागी के साथ दो साथियों को आरोपी बनाया है। गैंग लीडर रक्षित त्यागी को बनाया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के पावटी गांव के चर्चित अपराधी रहे विक्की त्यागी के दोनों बेटों समेत चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा कायम कर दिया है। पुलिस ने कोतवाली और चरथावल थाना क्षेत्र के मुकदमों के आधार पर कार्रवाई की है। गैंग लीडर रक्षित त्यागी को बनाया है।
विक्की की हत्या के बाद चरथावल थाने में पत्नी मीनू का नाम अंतरराज्यीय गैंग चार्ट में पंजीकृत है। वर्तमान में बड़कली के सामूहिक हत्याकांड़ में आजीवन कारावास की सजा काट रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में रोहाना टोल प्लाजा पर झगड़ा करने और पावटी में प्रतिबंध के बावजूद पंचायत कराने के आरोप में बेटे रक्षित के खिलाफ मुकदमे कायम हुए थे। आरोपियों पर जिले से बाहर वारदात करने का आरोप है। पुलिस रिकॉर्ड एकत्र कर रही है।
चरथावल थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने विक्की के बेटे रक्षित और अर्पित त्यागी के साथ दो साथियों को आरोपी बनाया है। उनके साथ पावटी निवासी गौरव सिंह एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मल्हूपुरा कच्ची सड़क निवासी ऋतिक के खिलाफ गैगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपी जेल से बाहर है। उनकी गुपचुप गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तमाम कार्रवाई गुपचुप की है। गैंग लीडर विक्की के छोटे बेटे रक्षित त्यागी को बनाया गया है।
<< मुख्यपृष्ठ