सोमवार, 13 मार्च 2023

दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार एक यात्री की मौत,

 इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मेडिकल इमरजेंसी की वजह फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग कराने का फैसला किया गया। इंडिगो एयरलाइन ने यह जानकारी दी है। एयरलाइन ने जानकारी दी है कि विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई है।

Related Stories

एयरलाइन ने बताया कि दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया। यात्री को इलाज के लिए कराची से मेडिकल ट्रीटमेंट दिए जाने की बात सामने आई। 

फ्लाइट दिल्ली से दोहा जा रही थी। एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया। एयरलाइन ने बताया कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को शिफ्ट करने की व्यवस्था कर रही है।