दोहा जा रही इंडिगो फ्लाइट में सवार एक यात्री की मौत,

दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइन की एक फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। मेडिकल इमरजेंसी की वजह फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग कराने का फैसला किया गया। इंडिगो एयरलाइन ने यह जानकारी दी है। एयरलाइन ने जानकारी दी है कि विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई है।
Related Stories
एयरलाइन ने बताया कि दोहा जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के चलते पाकिस्तान के कराची डायवर्ट कर दिया गया। यात्री को इलाज के लिए कराची से मेडिकल ट्रीटमेंट दिए जाने की बात सामने आई।
फ्लाइट दिल्ली से दोहा जा रही थी। एयरलाइन का कहना है कि दुर्भाग्य से एयरपोर्ट पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया। एयरलाइन ने बताया कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को शिफ्ट करने की व्यवस्था कर रही है।
<< मुख्यपृष्ठ