यूपी के इन जिलों में आज बारिश होली का रंग कर सकती है फीका, मौसम विभाग की चेतावनी

इस बार होली पर हल्के बादल व बूंदाबांदी होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में तेज से मध्यम हवा चल सकती है। यह सिलसिल अगले 2 दिनों तक चल सकता है। वहीं, पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
इस साल गर्मी की आमद जल्दी हो गई है। मार्च शुरू होते ही दिन में तेज व चटख धूप असहनीय लगने लगी है। हालांकि आगामी दो दिन तापमान में गिरावट का अनुमान जताया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर बाद बादलों की आमद ने मौसम शुष्क कर दिया। रात में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि होली के दिन यानी 8 मार्च को हवा 6 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटा से चल सकती है। कानपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और कानपुर देहात में भी मौसम साफ रहेगा।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ