शनिवार, 1 अप्रैल 2023

'सांप से भी ज्यादा जहरीले हैं लोग', प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने खोली फिल्मी दुनिया की पोल

Shekhar suman- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/PRIYANKACHOPRA/SHEKHARSUMAN Shekhar suman shocking revelations about bollywood

ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो काला सच उजागर किया था, जिससे आम जनता अंजान है। फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के साथ ही एक दुनिया है जो आम जनता के सामने नहीं आती। लेकिन प्रियंका जो कि अब हॉलीवुड स्टार भी बन चुकी हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि क्यों उन्हें बॉलीवुड छोड़ना पड़ा। वहीं अब देसी गर्ल के बाद फेमस एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी एक ट्वीट में बताया कि एंटरटेनमेंट की दुनिया ने कैसे उनका और उनके बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का करियर खराब किया।

सांप से जहरीले हैं लोग

शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने बॉलीवुड के 4 लोगों पर सबसे ज्यादा आरोप लगाया है, हालांकि उन्होंने इन 4 लोगों का नाम नहीं बताया लेकिन ये जरूर लिखा है कि 4 लोगों को वो जानते हैं जिन्होंने एक गैंगअप किया और उन्हें इंडस्ट्री से साइड कर दिया। शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं इंडस्ट्री में कम से कम चार लोगों को जानता हूं जिन्होंने मुझे और अध्ययन को कई प्रोजेक्ट से हटाने के लिए गैंग बनाया है। मुझे यह पक्का पता है, इन 'गैंगस्टर्स' का बहुत दबदबा है और वे एक सांप से भी ज्यादा खतरनाक हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि वह सभी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं लेकिन हमें रोक नहीं सकते।'

शेखर सुमन का करियर

बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड सितारों में से एक शेखर सुमन एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एंकर और निर्माता-निर्देशक भी हैं। शशि कपूर और गिरीश कर्नाड की फिल्म 'उत्सव' से शेखर सुमन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में शेखर सुमन और रेखा के कई बोल्ड सीन्स थे, जिन्होंने फिल्मी दुनिया में सनसनी मचा दी थी। शेखर सुमन ने बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया। शेखर सुमन (Shekhar Suman) दूरदर्शन के शो 'वाह जनाब' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। इस शो से शेखर सुमन को घर-घर में पहचान मिली।