मंगलवार, 4 अप्रैल 2023

जनपद की दोनों नगरपालिका पर रालोद का दावा

यह तो तय है नगर निकाय चुनाव रालोद व सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसको लेकर दोनों ही दल अपनी अलग अलग रणनीति बनाने में लगे हैं। रालोद की प्रदेश निकाय...

यह तो तय है नगर निकाय चुनाव रालोद व सपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। इसको लेकर दोनों ही दल अपनी अलग अलग रणनीति बनाने में लगे हैं। रालोद की प्रदेश निकाय चुनाव समिति की सोमवार को मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट में मंडलीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर तीनों जिलों की नगर पालिका व नगर पंचायतों पर दावेदारी को लेकर मंथन किया गया। खास बात यह है कि मुजफ्फरनगर व खतौली दोनों ही नगरपालिकाओं पर रालोद नेताओं ने अपना दावा जताया है।

मेरठ रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित रालोद निकाय समिति में शामिल पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, मनोज चौधरी व पूर्व सांसद राजपाल सैनी की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्षों एवं पार्टी के सभी विधायकों ने भाग लिया। मीटिंग में मुजफ्फरनगर और खतौली नगरपालिका को रालोद के सिंबल पर चुनाव कराने का विचार विमर्श किया गया, इसके अलावा जानसठ, बुढ़ाना, शाहपुर, भौकरहेडी नगर पंचायतों पर भी रालोद ने अपना दावा जताने की बात कही है। जबकि शामली में शामली नगरपालिका परिषद, बनत, ऊन, जलालाबाद और गढी पुख्ता नगर पंचायत पर भी अपनी दावेदारी जताई है। इसी तरह सहारनपुर को लेकर भी मंथन हुआ। समिति के सदस्यों ने बताया कि अभी पार्टी के नेताओं से विचार विमर्श किया गया है, जो सुझाव दिए गए हैं, उसको हाईकमान को अवगत कराया जाएगा। सपा एवं रालोद हाईकमान ही सीटों का आवंटन करेंगे। इस दौरान विधायक, अनिल कुमार, चंदन चौहान, प्रसन्न चौधरी, राजपाल बालियान, अशरफ अली, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक व शामली के जिलाध्यक्ष वाजिद अली और सहारनपुर जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम आदि मौजूद रहे।

लेबल: