मुजफ्फरनगर : महिला सहित तीन लोगों को मौत की नींद सुला गई झपकी
थाना बुढ़ाना पुलिस के अनुसार बुढाना में बड़ौत रोड भारद्वाज हॉस्पिटल के समीप सोमवार देर रात बोलेरो कार अचानक पेड़ से टकरा गई। पुलिस के अनुसार कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला भी शामिल है। जबकि मृत महिला के दो पुत्र घायल हैं। जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है।
थाना तितावी गांव जलालपुर के धीरज ने बताया कि गांव के ही जयकुमार पिलखुवा में प्राइवेट नौकरी करता है। उसके दो बेटे मनोज और अंकुर उनके साथ पिलखवा में ही रह रहे थे। गांव जलालपुर में रह रही पूनम पत्नी जय कुमार को मनोज और अंकुर के बीमार होने की खबर मिली थी। सोमवार को वह अपने जेठ वजिस पुत्र महेंद्र को साथ लेकर गांव के विनीत पुत्र ओमवीर की बोलेरो कार से बच्चों को लेने के लिए पिलखवा गई थी। बताया कि वह लोग देर रात लौट रहे थे, जैसे बोलेरो बुढ़ाना क्षेत्र में बड़ौत मार्ग पर भारद्वाज हॉस्पिटल के समीप पहुंची तो अचानक एक पेड़ से टकरा गई। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक विनीत को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ। हादसे में वजिस कुमार (50) पुत्र महेंद्र, विनीत (35) पुत्र ओमवीर और पूनम (45) पत्नी जयकुमार निवासी गांव जलालपुर थाना तितावी मुजफ्फरनगर की मौत हो गई। बताया कि मरने वालों में दो लोग एक ही परिवार के हैं। एक्सीडेंट में मनोज और अंकुर घायल हुए हैं।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ