मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

Muzaffarnagar News: गर्मी ने बढ़ाई बीमारियां, अब लू का खतरा

03 हजार मरीज रोजाना पहुंच रहे जिला अस्पताल में इलाज के लिए
मौसम विभाग ने लू चलने का जताया अनुमान

मुजफ्फरनगर। गर्मी के मौसम ने बीमारियां बढ़ा दी है। जिला अस्पताल में रोजाना तीन हजार मरीज पहुंच रहे हैं। रोजाना बढ़ता तापमान बीमारी का सबसे बड़ा कारण है। अब लू का खतरा लोगों की चिंता बढ़ रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि घर से बाहर निकलने के दौरान शरीर को पूरी तरह ढककर बाहर निकलें।

मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना जताई है। ऐसे में बीमारी बढ़ने का खतरा भी सताने लगा है। चिकित्सकों का कहना है कि लू चलने पर लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जिला चिकित्सालय में तैनात फिजिशियन डॉ. फैसल ने बताया कि लू चलने पर व्यक्ति के शरीर में कई तरह की बीमारियां हो जाता है।

बताया कि लू की चपेट में आने से पानी की कमी, डी हाइड्रेशन, उल्टी-दस्त और बुखार की समस्या पैदा हो जाती है। इसलिए लोगों को बाहर निकलने से पहले अपना पूरा शरीर ढक लेना चाहिए। इसमें नाक को जरूर ढकना चाहिए। क्योंकि सांस के साथ गर्म हवा जाने पर फेफड़ों में भी दिक्कत होती है। मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।


सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार के
बढ़ते तापमान के चलते जिला चिकित्सालय में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है। रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज परामर्श ले रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार के हैं। डॉ. फैसल ने बताया कि इस वक्त बुखार, खांसी, गले में खरास आदि बीमारी के मरीज ज्यादा है। लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है। मास्क का इस्तेमाल आवश्यक है।


इन बातों का रखें खास ख्याल
- लू चलने पर ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
- बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
- मुंह पर कपड़ा बांधकर ही बाहर निकलें
- मास्क का प्रयोग अवश्य करें
- पानी की पूर्ति के लिए मौसमी फल का सेवन करें
- आंखों के बचाव के लिए चश्मे का प्रयोग करें