मंगलवार, 16 मई 2023

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र: शिवनगर में निर्माणाधीन मकान में हजारों की चोरी

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवनगर में चोरों ने निर्माणाधीन मकान की खिडकी उखाकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने मकान के भीतर रखे संदूक के भी ताले तोड़कर खंगाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पडताल की है।

मोहल्ला आदर्श कालोनी निवासी दिनेश गिरी का मोहल्ला शिवनगर में एक मकान है। इस मकान में पिछले कुछ समय से निर्माण कार्य चल रहा है। रात्रि में किसी समय चोरों ने मकान की खिडकी उखाड दी और अन्दर दाखिल हो गए। चोरों ने मकान के भीतर रखी कुर्सिया सिलेन्डर व अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरों ने मकान के भीतर रखे एक संदूक के ताले तोडकर सामान निकाल लिया। सुबह मकान मालिक को चोरी की घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। उन्होंने थाने पर तहरीर दी है।

लेबल: