रविवार, 14 मई 2023

अकील राणा हाजी अकरम को जीत की बधाई देने पहुंचे शाहपुर

आज शाहपुर‌‌ पहुंचकर हाजी अकरम को जीत की बधाई दी।
जुल्फिकार कुरैशी जी पूर्व चेयरमैन के परिवार से मुलाकात हुई।
शाहपुर। नगर पंचायत के परिणाम चौकाने वाले रहे। आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव में जीत का खाता खोल दिया है। अध्यक्ष पद पर आप के प्रत्याशी हाजी अकरम कुरैशी ने 5308 मत प्राप्त कर भाजपा के प्रत्याशी निवर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी को 1652 मतों से पराजित किया।

बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 10 प्रत्याशियों और सभासद पद के 73 प्रत्याशियों के मतों की गणना हुई। अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम कुरैशी , भाजपा प्रत्याशी प्रमेश सैनी , रालोद सपा व आसपा गठबंधन प्रत्याशी हाजी इलियास कुरैशी व निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी के बीच हुआ।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हाजी अकरम कुरैशी ने 5308 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी प्रमेश सैनी 1652 मतों से पराजित किया । भाजपा प्रत्याशी को 3656 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी श्यामलाल बच्ची सैनी 2497 मत प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे जबकि गठबंधन प्रत्याशी हाजी इलियास कुरैशी को मात्र 1972 मत मिले जो चौथे स्थान पर सिमट गए ।
गठबंधन को यहां आपसी कलह का नुकसान उठाना पड़ा। रालोद ने हाजी इलियास को चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम लाल बच्ची सैनी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा।

लेबल: