परिवार को कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा चुनाव : राकेश टिकैत

गाजीपुर बॉर्डर पर 383 दिनों तक तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरना देने के बाद भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और किसानों का जत्था वापस लौटा। नेशनल हाईवे 58 पर भंगेला से लेकर मंसूरपुर के पुरबालियान गांव तक किसानों का स्वागत किया गया।
खतौली में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विधानसभा चुनाव पर कहा कि वह खुद या उनके परिवार कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा। विधानसभा चुनावों में भाकियू की क्या रणनीति रहेगी, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि आचार सहिता लागू होने के बाद ही किसान विचार करेंगे कि कौन सी सरकार किसान के हित में रहेगी।
किसानों के हक की लड़ाई जारी रहेगी: राकेश
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई अभी जारी है। देश में किसी किसान का अपमान हुआ तो भाकियू उसके साथ हमेशा खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत ने हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ी है। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा।
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ