जिला पंचायत अध्यक्ष ने किए आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित
इस अवसर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल भारत अभियान के सशक्तिकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 2100 आशाओं को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे। जिनमें 2029 ग्रामीण क्षेत्रों की तथा 71 आशाओं को शहरी क्षेत्र की आशाओं को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रथम चरण में 667 आशाओं को पूरे जनपद में मोबाइल फोन वितरित किये गये, जिनमें से 71 शहरी आशाओं को मोबाइल वितरित किए हैं। कार्यक्रम संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजली वर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिाकारी, डा. अरविंद पंवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सैना, अर्बन कोर्डिनेटर कमल कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार व जस्सी आदि उपस्थित रहे।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-district-panchayat-president-distributed-smart-phones-to-ashas-5460659.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ