LIVE: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दी दस्तक, आतिशबाजी से स्वागत

Happy New Year 2022 Live Updates: दुनियाभर में आज साल 2021 का आखिरी दिन है. भारत में चंद घंटों के बाद नया साल 2022 (New Year 2022) दस्तक देने जा रहा है. तकरीबन पिछले दो सालों से दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी (New Year 2022 amid Coronavirus Omicron) से जूझ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के तेजी से फैलने से महामारी से होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है. इसकी वजह से भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में नए साल (Happy New Year 2022) को लेकर सरकारें काफी सतर्क हैं. भारत में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं, अब दूसरे देशों में नए साल ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया गया. वहीं, भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया में नए साल की शुरुआत होती है.
पढ़ें, Happy New Year 2022 से जुड़े Live और Latest Updates:
लेबल: ब्रेकिंग न्यूज़
<< मुख्यपृष्ठ