गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

जिला कारागार में बजा सायरन और घंटा, आसपास के इलाके में हड़कंप

रात्रि करीब साढ़े आठ बजे जिला चिकित्सालय के परिसर में सायरन और घंटे की तेज आवाज गूंजने लगी। इस सायरन और घंटे के बजते ही कारागार परिसर में बनी जेल लाइन के क्वाटरों से जेल के वार्डन हैड वार्डन समेत सभी कर्मचारी अपनी वर्दी पहनकर जेल की ओर दौड़Þते नजर आए। शहर के बीच आबादी में बनी जेल में सायरन और घंटे की आवाज दूर तक सुने जाने से लोगों में भी हड़कंप मच गया। बाद में पता चला कि जेल में बंदियों के हंगामे को रोकने को मॉकड्रिल की जा रही है।

जिला कारागार के अधीक्षक सीताराम शर्मा ने इस मॉकड्रिल को रखा। उन्होंने चंद अधिकारियों जेल व डिप्टी जेलर आदि से विचार विमर्श के बाद जेल के सुरक्षाकर्मियों का रेस्पांस टाइम जांचने के लिए जेल का सायरन और घंटा बजवाया। हालांकि अधिकांश जेलकर्मी रेस्पांस टाइम में खरे उतरे। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की ड्रिल करने के निर्देश हैं लेकिन मुजफ्फरनगर में यह कई वर्षों में की गई है।

Adblock test (Why?)



source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-siren-and-bell-rang-in-district-jail-stir-in-the-surrounding-area-5453815.html

लेबल: