संजीव बालियान, हरेंद्र मलिक ने एक साथ किया चौधरी चरण सिंह को नमन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर टाउन हॉल में लगी उनके प्रतिमा के स्थल पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं पूर्व सांसद एवं सपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक और रालोद सपा में भाजपा के नेताओं ने एक साथ नमन किया।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की टाउन हॉल में लगी प्रतिमा के स्थल पर आज सुबह से ही उन्हें जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की भीड़ रही। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान अपने साथ कुछ अन्य भाजपा नेताओं को लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे इसी दौरान प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल भी वहां पहुंच गए अभी दोनों मंत्री और विधायक वहां श्रद्धा सुमन अर्पित कर ही रहे थे कि इस प्रतिमा की कई वर्ष पूर्व स्थापना कराने वाले पूर्व सांसद और वर्तमान में सपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मलिक भी समर्थकों के साथ वहां पहुंच गए। रालोद समर्थक भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचे। सभी ने एक साथ होकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह किसी दल या क्षेत्र के नहीं बल्कि देश के महान नेता थे। आज भी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर उनकी पार्टी भाजपा किसानों के हित में सबसे अधिक काम कर रही है। भाजपा सपा व रालोद नेताओं द्वारा एक साथ स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। बाद में पूर्व सांसद राजपाल सैनी पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा आदि ने भी वहां पहुंचकर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, रालोद के वरिष्ठ नेता संजय राठी, जाट महासभा के पदाधिकारी अनिल चौधरी मुन्नू, वरिष्ठ नेता युद्धवीर सिंह मिट्ठू भाई, भाजपा नेता विजय वर्मा, अनूप सिंह वर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग व राजनेता चौधरी चरण सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पहुंचे।
source https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/muzaffar-nagar/story-sanjeev-balyan-harendra-malik-pay-tribute-to-chaudhary-charan-singh-together-5393512.html
लेबल: मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
<< मुख्यपृष्ठ